राज मांटेसरी इंटर कॉलेज मेरी माटी मेरा देश' के तहत अमृत कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज मांटेसरी इंटर कॉलेज मेरी माटी मेरा देश' के तहत अमृत कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वतंत्र प्रभात:⁠-मनोज पाण्डेय 
 
घर, खेत और तालाब से मिट्टी लाकर छात्रों ने भरे अमृत कलश
 
 जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को जयसिंहपुर क्षेत्र में स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे सेमरी कस्बे के राज मांटेसरी इंटर कॉलेज में अमृत कलश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्कूली छात्रों मिट्टी डालकर अमृत कलश बनाया।
 
IMG-20230812-WA0204
 
जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के राज मांटेसरी इंटर कॉलेज सेमरी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत शनिवार को अमृत कलश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने घर, खेत और तालाब के पास से मिट्टी लेकर आए और कलश में रखा।
 
विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बताया की मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विद्यालय में अमृत कलश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत विद्यालय में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को स्कूल के बच्चों ने एक अमृत कलश बनाया। जिसे विद्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा।
 
 
बता दें कि पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर जब 'हर घर तिरंगा' अभियान की घोषणा की गई थी, तो पूरा देश इस अभियान को लेकर काफी उत्‍साहित था। लोगों ने बढ़-चढ़कर घर, ऑफिस और प्रतिष्‍ठानों में तिरंगा फहराया था। इस साल देश में 'मेरी माटी, मेरा देश' कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्‍मान देने के लिए शुरु किया गया है।
 
9 अगस्‍त से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। जो 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के एपिसोड में की थी।राज मांटेसरी इंटर कॉलेज मेरी माटी मेरा देश' के तहत अमृत कलश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel