जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरओबी के स्लैब कार्य का किया निरीक्षण,गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आरओबी के अंतिम चरण में चल रहे निर्माण कार्य को पूरा करते हुए अगस्त माह के अंत तक जनपद को मिले आरओबी की सौगात - जिलाधिकारी
आरओबी निर्माण की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही मॉनिटरिंग मॉनिटरिंग
संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेलवे मार्ग पर 2 लेन का निर्माणधीन आरओबी के रेलवे लाइन के ऊपर स्लैब कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्लैब कार्य 2 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियंत्रिकी विश्लेषण करते हुए 35 दिन के भीतर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य सभी सुरक्षा मानकों को पूर्ण करते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ के जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा अभियंत्रिकी, तकनीकी, विधिक व अन्य समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण कराया जा रहा है। इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय द्वारा 10 जुलाई को रेलवे ओवर ब्रिज के का निरीक्षण कराया गया था एवं गार्टर का कार्य पूर्ण किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में अगस्त माह तक जनपद को रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी।
Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मतइस दौरान सेतु निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List