नगर निगम द्वारा कराया जा रहे कार्यों व सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

नाली सफाई पर शख्त निर्देश

नगर निगम द्वारा कराया जा रहे कार्यों व सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

चीफ ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर।

 नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल  वार्ड संख्या 56 रघुपति सहाय फिराक नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैडलेगंज-रुस्तमपुर हाईवे के किनारे नगर निगम द्वारा पुराने ह्यूम पाइप पर बने चैंबरों की सफाई कराई जा रही थी। कालिका होटल के आगे चैम्बर बहुत दूर दूर होने के कर्म नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षके को निर्देशित किया गया कि जगह-जगह ह्यूम पाइप को पंक्चर करके सफाई कराई जाए। 


रघुपति सहाय फिराक नगर में शिव मंदिर रोड पर दोनों तरफ के नालों की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। जगह जगह लोगों द्वारा अपने घरों में जाने हेतु रैंप बनवा लिया गया हैं तथा कई जगह नाली पर रखे स्लैब नीचे होने के कारण नाली के बहाव में अवरोध उतपन्न हो रहा है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

जिससे कभी कभी शिव मंदिर के आस पास जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है। नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिव मंदिर रोड पर दोनों तरफ के नालों पर से स्लैब/रैंप हटवाकर विधिवत सफाई कराई जाए। इसके साथ ही पानी को हाईवे के नाले में पहुचाने हेतु पंप लगवाने हेतु अवर अभियंता अवनीश भारती को निर्देशित किया गया।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय के सामने हाईवे के उत्तर तरफ का नाला सेतु निगम द्वारा मिट्टी डालकर ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे बरसात के समय आस पास के मोहल्लों से जलनिकासी में दिक्कत होगी। नगर आयुक्त द्वारा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को फोन पर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द उक्त नाले का निर्माण पूर्ण कराया जाए या ह्यूम पाइप डाला जाए, जिससे बरसात में जलनिकासी हो सके।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

वही नगर आयुक्त रसूलपुर चौराहे से लोहार गली एवम कामरेड नगर होते हुए अग्रहरि पुलिया तक नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मुकेश रस्तोगी एवम सफाई निरीक्षक हरिलाल एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी बताया गया कि पुराना गोरखपुर, रसूलपुर, एवम अधियारी बाग के मोहल्लों का पानी इसी नाले से होकर बसियाडीह तक जाता है,

जिस पर नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक को इस नाले की लगातार सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा अग्रहरि पुलिया के आगे निर्माणाधीन बसियाडीह नाले का निरीक्षण कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel