उड़ीसा में यूपी भदोही के लाल की जलाकर हत्या

उड़ीसा में यूपी भदोही के लाल की जलाकर हत्या

सुरियावां।

 उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र के ग्राम तुलापुर बहादुरान निवासी हैदर अली का 17 वर्षीय पुत्र नवाब अली छह माह पहले उड़ीसा में कबाड़ का कार्य अपने गाँव गाँव के मुन्ना, बेलाल के यहां कबाड़ का करने के लिए गया था मुन्ना द्वारा दिए गए एक मोपेड रखा था कबाड़ का काम कर रहा था 

गत दो जून को  अचानक गायब हो गया और शाम तक घर नहीं आया तो इस गांव के मुन्ना , बेलाल  वहां व्यवसाय करने के लिए गए हैं तो पता करने लगे कुछ पता नहीं चल पाया तो वहां मुन्ना द्वारा स्थानीय थाना सुंदरगढ़ में गुमशुदगी दर्ज कराई गई और धीरे-धीरे पुलिस को कुछ सुराग मिलने लगा उसने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया और उड़ीसा के जंगल में ले जाया गया वहां पर उसके कंकाल मिले और हीरो मजेस्टीक मोपेड की गाड़ी 

 वह जली हालत में मिली व कंकाल उड़ीसा के जंगल मे मिला और कारण क्या है पता नहीं चला गांव के जो लोग वहां रहते थे सूचना दिए तो यहां से पिता हैदर कल उड़ीसा गया है और घर में जानकारी के अनुसार यह नवाब अली से छोटा भाई सवाब अली 10 वर्ष का है और माता नगीना है एक लड़की बड़ी थी जिसकी शादी लोगों ने कर दिया है नवाब की माता नगीना का रोते-रोते बुरा हाल है यह परिवार अत्यंत गरीब है। पिता हैदर लेबराना करके रोजी रोटी चलती रही। नबाल अली बड़ा पुत्र उड़ीसा जाकर कुछ कमा लेता था।

Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel