मुंशीगंज में अंजनी माता मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया विशाल भंडारा का आयोजन

मुंशीगंज में अंजनी माता मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया विशाल भंडारा का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव,

(हसनगंज) तहसील क्षेत्र के गांव मुंशीगंज मजरा सकतपुर में अंजनी माता मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया विशाल भंडारा जिसमें ग्राम वासियों ने बालाजी का प्रसाद किया ग्रहण हसनगंज तहसील से थोड़ी ही दूर पर माता अंजनी का मंदिर है

जिस की विशेषता यह है कि मंदिर का निर्माण और 1980 में मंदिर के पुजारी रमेश के हाथों हुआ था माता रानी के दरबार में जो भक्त अर्जी लगाते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है

इसलिए ही ग्राम वासियों का विश्वास है कि बुराइयों का अंत होता है अच्छाइयों की विजय हर वर्ष की भाति इस वर्ष में ग्राम वासियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

जिसमें प्रसाद के रूप में छोला चावल पूरी आदि प्रसाद वितरित किया गया भक्तों ने बताया कि मंदिर के बगल में एक प्राचीन तालाब है अगर उसका सौदरीकरण सरकार द्वारा हो जाए

तो हम लोगों को इस्नान कर पूजा हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है भंडारा आयोजन कर्ता शरबजीत बृजराज राहुल रामजी  रंजीत मंगू बेचेलाल संजय

वह मंदिर के पुजारी रमेश ने सुबह प भोर पहर 8:00 बजे से ही भंडारे का शुभारंभ किया जिसमें 15 सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए मुख्य अतिथि सफीपुर के विधायक बंबा लाल दिवाकर इसी कारण वंश नहीं पहुंच पाए जबकि क्षेत्रीय वासियों ने कई घंटे इंतजार किया मुख्य अतिथि का।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel