फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले मे लगातार होती कार्य वाही से भू-माफियाओं में हड़कंप 

फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 

 गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा  आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में गोण्डा पुलिस द्वारा करीब 01 दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मु0अ0सं0 284/2019 धारा 419,420,467, 468,471,120बी भादवि थाना को0 नगर गोण्डा के विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला, एसआईटी/क्राइम ब्रांच द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत अभियुक्त धर्मेन्द्र चौधरी की गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू प्राप्त की गयी थी।

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में एसआईटी/क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0- 284/2019 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त/वारण्टी धर्मेन्द्र  चौधेरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त कूटरचित फर्जी बैनामा का मुख्य गवाह था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel