नगर अध्यक्ष प्रिंस वर्मा द्वारा अभियान चलाकर कराई गई नालों की साफ-सफाई-सुनील विश्वकर्मा
नगर अध्यक्ष प्रिंस वर्मा द्वारा अभियान चलाकर कराई गई नालों की साफ-सफाई-सुनील विश्वकर्मा
गैसड़ी (बलरामपुर)।
स्थानीय नगर पंचायत में साफ-सफाई अभियान चलाकर नालों की सफाई कराई गई। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने बताया कि गैसड़ी नगर में सफाई अभियान चलाकर मेन रोड पर जरवा रेलवे क्रॉसिंग के निकट लगे कूड़े के ढेर को जेसीबी से हटवाया गया। बाजार में पुराने पटे नाले व लठावर में एवं मझौली मे बिस्कोहर रोड को साफ कराया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 4, 8, 7 व 14 में व्याप्त गंदगी की जेसीबी से साफ-सफाई कराई गई। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त वार्डों की साफ-सफाई कराकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जाएगा।
Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,वही मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष के बेहद करीबी विष्णु विश्वकर्मा ने कहां ऐसे में हम सभी नगर वासियों की जिम्मेदारी है कि नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।सुनील विश्वकर्मा, त्रिवेणी कनौजिया,सूर्या प्रजापतियश राज चौधरी, विकास चौधरी, राजू प्रजापति,नकुल मौर्य,सुनील शाहू संजय सोनी, सभासद सरोज चौरसिया, अमित गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, बृजेश कुमार यादव।प्रताप गुप्ता, रामू पटवा राकेश जयसवाल,आदि सभासद एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे उपस्थित रहे।

Comment List