20 जून को आयोजित रथयात्रा महोत्सव में पधारने के लिए युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा को दिया आमंत्रण
20 जून को आयोजित रथयात्रा महोत्सव में पधारने के लिए युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा को दिया आमंत्रण
ऐसे आस्था के कार्यक्रम में सम्मिलित होने से मन प्रसन्न होगा : हर्ष अजमेरा
हज़ारीबाग़/झारखण्ड- कृष्णा कुमार
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लगातार भक्ति भाव का माहौल देखने को मिल रहा है इसी भक्ति भाव के माहौल में आगामी 20 जून को हजारीबाग जिला से कुछ दूरी पर स्थित चौपारण में श्री जगन्नाथ मंदिर बैजनाथ नगर सियरकोनी मे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है।
इस धार्मिक कार्य में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा को आमंत्रित करने के लिए आयोजक समिति की एक टीम श्री अजमेरा के कार्यालय परिसर मंगलवार को पहुंची, जहां पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर भेंट कर कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम 20 जून 2023 को रथयात्रा सुबह 10:00 बजे सियरकोनी से बिगहा तक निकाली जाएगी
वही संध्या 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम,कथा, कीर्तन भजन के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। 21 जून को संध्या 5:00 से 9:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम कथा कीर्तन के पश्चात महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाएगा वही 23 जून को रथ की वापसी होगी समस्त कार्यक्रम में आयोजक समिति की ओर से शहर वासियों को आमंत्रित किया गया है।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को माथे से लगाकर प्रणाम करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होने से मन काफी प्रसन्न होता है। साथ ही आयोजक मंडली का आभार जताया। मौके पर आयोजन समिति में सियरकोनी मैं विराजमान जगरनाथ मंदिर के पदाधिकारी सह इस्कॉन से जुड़े डॉ केशव नंद प्रभु सहित कई लोग मौजूद थे।
Comment List