पाकुड़िया की'नाक' कहा जाने वाला राम सीता चौक पर पसर रही है, ग्रामीण आमों की मीठास

पाकुड़िया की'नाक' कहा जाने वाला राम सीता चौक पर पसर रही है, ग्रामीण

फिलहाल आमों का नाम करण हुआ नहीं क्षेत्रिय लोग गांव के नाम से ही, मीठास बताते रहे हैं

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड - मदन कुमार 

खुशबूदार रसाल की मीठास से पाकुड़िया का प्रसिद्ध राम सीता चौक गुलजार है। पाकुड़िया में इन दिनों प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन,आम प्रात से ही डालियों में सजा कर लोग लाते हैं और 11 से 12बजे के बीच आम कितने परिवार में पहुंच कर सुगंध फैलाती है।बताया जाता है।

पाकुड़िया प्रखण्ड के कचूवावथान मटियल घाटी, लखीपोखर, महुलपहाड़ी, तालवा,लागडुम, धावाड़गाल, रामघाटी, नावाडीह, कालीडीह सहित अनेक गांव के आम से बाजार गुलजार है। लोगों का मानना है इसमें सभी गांव के आमों में वैसा मीठापन नहीं मिलता जैसा कि कचूवावथान, चूनपाड़ा, रामघाटी के आम में मीठास पाई जाती है। बहरहाल फिलहाल आमों के नाम करण नहीं हुआ है

जैसा कि हिमसागर, गोपालभोग, लंगड़ा, मालदहिया, फजली, आसना आदि आमों का नाम करण है। लेकिन,इतना तय है कि पाकुड़िया प्रखण्ड के कई गांवों में प्रसिद्ध खुशबूदार आम है यह वैसा ही है। जैसे कि कोई अनाथ बालक अपने जीवन काल में प्रसिद्धि हासिल करता है और तब लोग कहते हैं वाह मेरिट तो है।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters