मोतीराम हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए हत्या में प्रयोग किए गए उपकरण

स्वतंत्र प्रभात
 
बरेली/क्योलडिया
 
पुलिस ने 9 मई को डीजे पर डांस करने को लेकर हुई मारपीट में नवाबगंज थाने के गांव शाहपुर के मोतीराम को अम्वरपुर के ओंकार बा गुड्डू पुत्र गढ़ बेचेलाल से विवाद हुआ था  l
 
जिसमें मोतीराम के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उनका उपचार के दौरान महानगर के निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई पुलिस ने इस मुकदमे पहले धारा 324 323 504 में दर्ज किया था l
 
परंतु मोतीराम की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने इसमें धारा 302 की बढ़ोतरी कर मुजरिमों को तलाशना शुरू कर दिया था l
 
परंतु आरोपियों ने न्यायालय का सहारा लेकर वह जेल चले गए इस पर पुलिस ने 5 जून को दोनों अभियुक्तों को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था l
 
इसमें पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में प्रयोग की गई कसी बालोहे की रॉड कैलाश नदी के पास झाड़ियों से निकाल कर दोनों आरोपियों ने घटना में प्रयोग की गई कशी बा लोहे की रॉड बरामद कर पुलिस को सौंप दी पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई सामग्री प्राप्त करने के बाद दोनों आरोपियों को पुनः न्यायालय में दाखिल कर दिया है l

About The Author: Swatantra Prabhat UP