आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में काफ़ी मात्रा में ताड़ी व अवैध शराब बरामद
तीन व्यक्ति गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत ग्राम रामदत्त खेड़ा व अकोहरी में
एकबारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्तो को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शम्भू पुत्र स्व गंगा दीन निवासी रामदत्त खेड़ा लल्लू पुत्र स्व रोशन निवासी रामदत्त खेड़ा थाना मौरावां को
गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। तहसील बांगरमऊ आबकारी निरीक्षक बांगरमऊ राज लक्ष्मी मय हमराह द्वारा ग्राम
गोलुहापुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए लगभग 35 लीटर अवैध ताड़ी बरामद की गई। नियमानुसार दो अभियोग दर्ज किए गए। तहसील सदर आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय
हमराह द्वारा ग्राम कांशीराम कॉलोनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए लगभग 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। नियमानुसार एक अभियोग दर्ज किया गया।
तहसील हसनगंज आबकारी निरीक्षक हसनगंज गौरव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम माखी में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए लगभग 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
नियमानुसार दो अभियोग दर्ज किए गए। तहसील सफीपुर आबकारी निरीक्षक सफीपुर प्रमिला रावत मय हमराह द्वारा ग्राम शकूराबाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
नियमानुसार एक अभियोग दर्ज किया गया। तहसील बीघापुर आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप मौर्या मय हमराह द्वारा ग्राम अकवारा में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए
लगभग 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला नन्हकई पत्नी शिवदयाल निवासी ग्राम अकवरा को गिरफ्तार किया गया।
Comment List