
मई माह में डोडहर ग्राम पंचायत में 8,81,870.00 रुपए खर्च से कराए गए कार्य
सोख पिट निर्माण, डिप बोलवेल रिचार्ज पिट, हैंडपंप मरम्मत कार्य सम्मलित है
डोडहर ग्राम प्रधान द्वारा विकास के कार्य हेतु 8 लाख रुपए लगाए गए
संतोष कुमार गुप्ता
सोनभद्र बीजपुर
सोनभद्र बीजपुर म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडहर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्य प्रसंसनीय है जिससे ग्राम वासियों को सुविधाए हेतु सके आने वाले समय को देखते हुए डिप बोलवेल रिचार्ज पिट निर्माण कार्य कराया गया है जिससे जल स्तर ऊपर आयेगा।
डिप बोलवेल रिचार्ज पिट निर्माण भोलानाथ, कमलेश, संजय, सुदीश,रामजनाम, रामगणेश, सियाराम, बाजीलाल, गड़ीप्रसाद, शिव प्रसाद इन लोगो के घर के पास डिप बोलवेल रिचार्ज पिट निर्माण कराया गया है जिसमे कुल लागत लगभग 6 लाख रुपए आया है।
इसके उपरांत 9 सोख पिट निर्माण कार्य कराए गए है जिसमे कुल लागत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बनाए गए है ।
पानी की समस्या के देखते हुए 4 हैंडपंप मरम्मत भी कराए गए है 80 हजार रुपए के जिससे डोडहर ग्राम सभा के लोगो के पानी की समस्या को देखते हुए।
ग्राम पंचायत में टैंकर द्वारा पानी की पूर्ति की जा रही है।
मई महीने में डोडहर ग्राम पंचायत में जितने सोख पिट निर्माण, डिप बोलवेल रिचार्ज पिट, हैंडपंप मरम्मत सभी की लागत लगभग 8,81,870.00 रुपए खर्च ग्राम प्रधान द्वारा खर्च किए गया है जिससे ग्राम पंचायत का विकास हो, ग्राम वासियोंं को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़े
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List