जितने आवास नरेन्द्र मोदी ने बनाए हैं उतनी आबादी वाले कई देश है मनोज तिवारी
केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मनोज ने गिनाई उपलब्धियां
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के मोती नगर में विशाल कांटीनेटल में
प्रेस वार्ता के आयोजन कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर भोजपुरी अभिनेता / सांसद दिल्ली मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई और जमकर बखान किया
बोले गैस कनेक्शन के लिए 40- 50 हजार रुपये घूस देना पड़ता था -
हम लोग सेवक है 9 साल का पूरा हिसाब देंगे,मालिक है आप लोग हम हिसाब देंगे-
उन्होंने कहा की गांवों शौंचालय और गैस कनरेक्शन न होने की वजह से लोगो ने गांव में बेटियां देना बंद कर दिया था -
अब ऊपर से जितना पैसा भेजा जाता है गरीबो को मिलता है अब ना राहुल गांधी और ना ही अखिलेश यादव का कोई दूत बीच में लेने नहीं आता है।
उज्ज्वला गैस के कनेक्शन अभियान अभी पुरा नहीं हुआ है हो सकता है कुछ लोग बाकी रह गए हो क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है उन्हें पूरा करेंगे।
मोदी जी ने साढ़े तीन करोड़ आवास दिए
दुनिया के 48 देशों की जितनी आबादी है उतने नरेंद्र मोदी ने घर बना कर के दे दिए-
बोले की सेंगोल को चांदी का छड़ी बताकर के इलाहाबाद में छुपाए थे मोदी जी ने खोज लिया। बोले की मुझे याद है कि मैं पहले यूपी में कहीं गाना गाने जाता था
तो गाना भी गवा लेते थे पैसवा भी नहीं देते थे मैं कहता था कि चलो कोई बात नहीं कम से कम गाना ही गवा लिया- बोले की भीमराव अंबेडकर के अंतिम
संस्कार के लिए नेहरू जी ने एक कट्ठा जमीन तक नहीं दी थी अब नरेंद्र मोदी ने 4 एकड़ जमीन में उनका स्मारक बनवा दिया-अब दिल्ली में एक बटन दवाई जाती है और 18 करोड किसानों के खातों में खटाखट पैसा आ जाता है।
राहुल गांधी को लेकर बोले की वह मानसिक दिवालिया हो चुके हैं। वार्ता में प्रमुख रूप से जनपद के सांसद ने भी अपने किए कार्य का भजन गाया और पूर्व की सरकार में किए गए कार्य खुद के कार्य बता दिए। जिला
अध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक पुरवा अनिल सिंह विधायक भगवत नगर आशुतोष शुक्ला विधायक सफीपुर बंबा लाल दिवाकर विधायक मोहान ब्रजेश रावत एम एल सी राम चंद्र प्रधान ,राम चन्द्र वर्मा , आनद अवस्थी,
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा भानू, अमितेश सिंह नंदू ,राहुल तिवारी, रामेंद्र प्रताप सिंह, समीर शुक्ला ,नूतन सिंह ,
मनीष जायसवाल, प्रदीप सिंह,पावन सिंह आशीष अटल साधना दीक्षित,मंजू लता अवस्थी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। वही मनोज तिवारी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। हालाकि मनोज जी ने खुद ही सबके साथ फोटो करवाई।
Comment List