ग्राम पंचायत बिंदौरा परसपुर व तपेसिपाह में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*

ग्राम पंचायत बिंदौरा परसपुर व तपेसिपाह में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*


रामनगर बाराबंकी।
 
विकास खंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंदौरा परसपुर व तपेशिपाह में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए विभाग वार कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। 
 
 शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में गांव की समस्या का गांव में ही समाधान के उद्देश्य से बैठक हुई। सेक्टर प्रभारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील यादव व ग्राम सचिव अखिलेश कुमार दुबे ने ग्राम प्रधान जगदीश यादव की अध्यक्षता में आई हुई शिकायतों को सुना।
 
जिसमें शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने आवासीय मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की , जिस पर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया।
 
रविंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि गांव में बैठकें नहीं होती थी, जिस पर आवश्यकता अनुसार कार्यशाला आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया गया।
 
वृद्ध चांदनी की पेंशन का निस्तारण हुआ। लोगों के आयुष्मान कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाए गए उसके साथ ही 29 विभागों की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी गई।
 
वही तपेशीपाह ग्राम में सचिव ऋषभ पांडे के द्वारा चौपाल लगाकर लोगो की समस्या को सुनकर निस्तारण किया।इस अवसर पर प्रधान सुशील यादव , ग्राम रोजगार सेवक मनोज यादव पंचायत सहायक नंदकिशोर, रोजगार सेवक संतोष कुमार सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है  ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है 
स्वतंत्र प्रभात  खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही...

Online Channel