पुरानी रंजिश को लेकर युवक को जमकर पीटा,किया लहूलुहान
तेलीबाग बाजार में हुई मारपीट।
लखनऊ-संवाददाता
लखनऊ
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग बाजार के पास कैंट की जमीन पर बनी मजार पर सजदा करने जा रहे युवक को,पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने घेरकर जमकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस आने के पहले आरोपी मौके से भाग निकले।पीड़ित युवक ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
मो. जाकिर पिता का नाम त्अब्दुल हबीब निवासी खरिका तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। जाकिर ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे खरिका स्थित घर से,तेलीबाग बाजार के पास स्थित,कैट की जमीन पर बनी मज़ार पर सजदा के लिए निकला था। जैसे ही मजार पर पहुँचा था कि अचानक से निजाम, अफताब, नूर तीनों ने मिलकर लाठी डंडों से घेरकर मार पीट कर लहूलुहान कर दिया। लोगों के जुटने,और कंट्रोल रूम पुलिस को फोन करने पर मौके से भाग निकले।
जाकिर का कहना है आरोपी निजाम,एक दबंग आदमी है,उसके ऊपर पहले से भी पुलिस में नाम आता रहा है।उससे लेबर कोर्ट में पहले से ही मुकदमा चल रहा है। उसी रंजिश में गुरुवार को तेलीबाग बजार में मजार के पास रोककर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
Comment List