दुकान में लगी आग सामान जलकर हुआ खाक


चरखारी/महोबा ।

इसरार पठान 

कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सूपा निवासी आजाद पुत्र मजीद ने कोतवाली चरखारी एवं उपजिलाधिकारी चरखारी को दिये लिखित शिकायती पत्र में अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है।

बताते चलें मजीद की ग्राम सूपा में पेट्रोल पम्प के सामने टायर पंचर एवं किराना की दुकान थी शाम को 6 बजे दुकान बन्द कर वह घर चला एवं जब वह खाना खाकर लौटा तब दुकान ठीक थी फिर वह सो गया रात करीब 1 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि दुकान में आग लगी है तत्काल में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुँच कर आग पर काबू पायाA

तब तक दुकान में रखा सारा सामान खाक हो चुका था पीड़ित के अनुसार लगभग 3 लाख रुपये का सामान का नुकसान हुआ है जिसमें रखा कम्प्रेशर, फ्रिज, जनरेटर, टायर, किराना का सामान पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया है, उपजिलाधिकारी ने जाँच करवा कर न्याय का भरोसा दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters