सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर जहां प्याऊ लगाकर राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा मीठा जल पिलाया 

सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर जहां प्याऊ लगाकर राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा मीठा जल पिलाया 

मसौली बाराबंकी- ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगलवार को क्षेत्र में धर्म कर्म की धूम रही। मुख्य चौराहों से लेकर मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ हुआ। सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर जहां प्याऊ लगाकर राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा मीठा जल पिलाया गया वही जगह जगह पूड़ी सब्जी, छोला चावल, बूंदी एव खीर का वितरण किया गया।

ब्लाक कर्मचारियों के तत्वावधान में आयोजित भण्डारे का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रईस आलम एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने किया तथा भक्तो में प्रसाद वितरण किया इस दौरान अवर अभियंता आरईएस प्रमोद कुमार गौतम, जेई लघु सिंचाई आर के प्रकाश, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास पांडेय, के के यादव, सियाराम, उत्तम वर्मा, महेश सिंह, आशीष वर्मा, बीना चतुर्वेदी, मो0 आकिब जमाल, आशीष वर्मा, शैलजा तिवारी, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मुबीन सिकंदर, विनय वर्मा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि सहित ग्राम प्रधान एव ब्लाककर्मी मौजूद रहे।
 
बांसा बड़ागांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें इंस्पेक्टर राम खेलावन यादव, ननकऊ यादव, रामस्नेही, मनमोहन सैनी, राम खेलावन यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इसी क्रम में ज्येष्ठ मास के अन्तिम मंगलवार सुभाषचंद्र बोस जूनियर हाई स्कूल दहेजिया मे भंडारे का आयोजन प्रबंधक राम नरेश यादव एव प्रिंसिपल शरद यादव द्वारा किया गया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel