एसडीएम ने चेयरमैन व वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की दिलायी शपथ

--हवन पूजन के बाद चेयरमैन ने संभाली कुर्सी

एसडीएम ने चेयरमैन व वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की दिलायी शपथ

--चेयरमैन ने पौधरोपण कर हरियाली का दिया संदेश

मोहनलालगंज
 
नगर पंचायत के पहले नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेश कुमार ने शनिवार को सभी 16 वार्ड सदस्यों के साथ नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय में पद और गोपनीयता की शपथ ली ।
 
मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने नगर पंचायत चेयरमैन और सदस्यों को शपथ दिलाकर बधाई दी।शपथ ग्रहण के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय के साथ चेयरमैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पौध रोपण कर नगर पंचायत को हरा भरा रखने का संदेश दिया।
 
 
 
शनिवार की दोपहर नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय में लगे पंडाल के मंच पर पंहुचकर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेश रावत के साथ वार्ड नंबर 1-सेवा खेड़ा से रजाना, वार्ड नंबर 2- श्रीलाल शुक्ला नगर शालू गौतम, वार्ड नंबर 3- गौरा प्रथम अखिलेश, वार्ड नंबर 4- अहमदपुर खालसा अरूण कुमार, वार्ड नंबर 5- गनेश खेड़ा सुनील कुमार, वार्ड नंबर 6- बिंदौआ लक्ष्मी द्विवेदी, वार्ड नंबर 7- अतरौली रामसेवक सिंह, वार्ड नंबर 8- रानी खेड़ा राहुल कुमार यादव, वार्ड नंबर 9- गौरा द्वितीय हिमांशु सिंह, वार्ड नंबर 10- मऊ द्वितीय सफीकुन निशा, वार्ड नंबर 11- डेहवा सतीश यादव, वार्ड नंबर 12- मऊ प्रथम हिमांशु तिवारी, वार्ड नंबर 13- राधा स्वामी नगर पूनम पाल, वार्ड नंबर 14- मऊ तृतीय रियाजुउद्दीन कुरैशी ,राजू , वार्ड नंबर 15- ज्योति नगर शशि यादव और वार्ड नंबर 16- मोहनलालगंज से सोनू शर्मा समेत सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर चेयरमैन समेत वार्ड सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
 
इसके बाद चेयरमैन राजेश रावत ने मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम के साथ नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर विधि विधान से हवन पूजन कर नगर पंचायत परिसर में पौध रोपण कर वहां मौजूद लोगों से एक-एक पेड़ अपने आसपास लगाने की अपील कर कार्यालय को गंगाजल से पवित्र कर अपने कार्यालय में अजय पांडेय के साथ पहुंचे।इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के  साथ महिलाओं ने पहुंचकर चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम को बधाई दी।इस मौके पर मुख्य रूप से निगोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, नागेश्वर द्विवेदी, एडवोकेट समाजसेवी आशीष द्विवेदी, योगेंद्र तिवारी, इकबाल अहमद ढोलू, रईस कुरैसी राजू कुरैसी,डीएस त्रिवेदी, सुनीत द्विवेदी सहित नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।
 
स्वच्छता दूतों का किया सम्मान--------
 
चेयरमैन राजेश रावत ने शपथ के बाद प्रतिनिधि अजय पांडेय के साथ नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता दूतों को माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम ने दूतों से अपील किया कि समूची नगर पंचायत को आप सभी की बदौलत ही आदर्श नगर पंचायत बनानी है।इस पर सभी स्वच्छता दूतों ने नगर पंचायत को साफ स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
 
अंतिम महिला ग्राम प्रधान से पौध रोपण करवाकर हरियाली का दिया संदेश-----------
 
चेयरमैन राजेश रावत व प्रतिनिधि अजय पांडेय 'सत्यम' ने मोहनलालगंज मऊ की अंतिम महिला ग्राम प्रधान संध्या पांडेय से नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में पौधरोपण कराया।इस मौके पर पूर्व महिला ग्राम प्रधान ने मौजूद महिलाओं से अपील कि अपने आसपास पेड़ जरूर लगाए साथ ही बच्चों को भी इसके लिये जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपने आसपास पौधरोपण करे, जिससे हमारे जनजीवन में हरियाली बनी रहे।
 
घर बैठे समस्याओं का होगा निस्तारण-------
 
चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम ने शपथग्रहण समारोह के बाद कहाकि बहुत जल्द ही नगर पंचायत वासियों के लिये एक टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा।जिसे नगर पंचायत के लोग मिलाकर अपनी समस्या को अवगत कराएंगे उसके बाद उसका निस्तारण उनके द्वारा त्वरित किया जाएगा।
 
 
स्वच्छता जल निकासी पहली प्राथमिकता--------
 
शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन राजेश रावत ने कहा समूचे नगर पंचायत में स्वच्छता और जलनिकासी कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इसके लिये सफाई कर्मियों की अलग से टीमें बनाकर काम किया जाएगा।और नगर पंचायत में जहां-जहाँ जलभराव की समस्या है। वहां पर जेसीबी मशीन से मदद लेकर जलनिकासी की व्यवस्था अविलम्ब कराई जाएगी।
 
आंधी पानी से शपथ ग्रहण के बाद गिरा पंडाल------
 
नगर पंचायत कार्यालय के बगल शपथ ग्रहण कार्यक्रम और लोगों के बैठने के लिये लगाया गया पंडाल शपथग्रहण के बाद अचानक आई आंधी पानी से गिर गया।इसके पहले आये लोगों को नगर पंचायत कार्यालय व सभागार में पहुंचा दिया गया था।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel