
जालौन के रामपुरा मे केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रभारी राज्य मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
माधौगढ़ रामपुरा के नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री देवी व सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलायी शपथ
On
रामपुरा (जालौन) केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा एवं प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति में एस एम जी गार्डन में आयोजित हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी शिवनारायन शर्मा ने रामपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गायत्री वर्मा पत्नी ओमप्रकाश व निर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर शपथ ग्रहण से पूर्व पार्टीनजिलाध्यक्ष,जनप्रतिनिधियों, अन्य अतिथियों, उपजिलाधिकारी शिवनारायन व क्षेत्राधिकारी उमेश पाण्डेय को पुष्पगुच्छ एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ऐतिहासिक जीत पर सभी कार्यकर्त्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में आकांक्षात्मक नगर का विकास तेज़ी के साथ होगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि नगर क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराकर नगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाया जाएगा। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि नगर के विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी।
उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों से अपेक्षा की कि नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं आकर्षक बनाकर आदर्श नगर बनाएं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जल भराव एवम अन्न समस्या उनके संज्ञान में है।
शासन स्तर पर प्रयास कर जलभरावएवम बिजली की समस्या का निदान कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना ने ऐतिहासिक जीत पर सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अन्त में मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति ई ओ राजीव कुमारके द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, उर्विजा दीक्षित, पूर्व विधायक संतराम सेंगर, केशव सेंगर, नरेन्द्र जादौन, शहीद नगर पंचायत रामपुरा की समस्त पदाधिकारी एवं सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Sep 2023 14:54:45
दुनिया की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के आधार सिस्टम की सुरक्षा और गोपनीयता की कमजोरियों पर...
अंतर्राष्ट्रीय

25 Sep 2023 17:55:18
इंटरनेशनल न्यूज़ फिलीपीन के अधिकारियों ने दक्षिण चीन सागर से जुड़ी विवादित झील में चीनी तटरक्षक बल की ओर से...
Comment List