कुशीनगर : बिना हेलमेट अधिक सवारी फाल्टी नंबर प्लेट गलत पार्किंग करने वालों की खैर नही
यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा ने जनपद में 138 वाहन चालकों पर ठोका 1.25 हजार का जुर्माना
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जारी हैं चेकिंग अभियान
कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। यातायात निदेशालय द्वारा 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आदेश के क्रम में निरीक्षक यातायात सत्य सान्याल शर्मा के नेतृत्व में जनपद में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इसी दौरान वैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड के अतिरिक्त्त स्थानों से निर्देशो की अवहेलना कर सवारी भरने वाले ऑटो रिक्शा के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी। इस प्रवर्तन की कार्यवाही में निम्नानुसार ऑनलाइन चालान करते हुए शमन शुल्क भी अधिरोपित किया गया, जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलान- 91, तीन सवारी- 12, फाल्टी नंबर प्लेट-1,नो पार्किंग-34, विशेष अभियान में कुल वाहन चालान-138 कुल चालान का जुर्माना- 1,25000 हजार रु0, इसके साथ ही परमिट नियमो का उल्लंघन कर ऑटो चालको द्वारा ड्राइविंग सीट पर सवारी बैठाने से होने वाली दुर्घटना से भी लोगो को जागरूक करते हुए ड्राइविंग सीट पर कोई भी सवारी न बैठाने का निर्देश देते हुए जागरुक किया गया।
Comment List