कुशीनगर : एस डी एम के आने पर हड़ताली शिक्षक कर्मचारी लौटे काम पर 

राहत : छात्र – छात्राओं को मिला प्रवेश पत्र असाइनमेंट और प्रोजेक्ट की फाइल

कुशीनगर : एस डी एम के आने पर हड़ताली शिक्षक कर्मचारी लौटे काम पर 

उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभद्रता अराजकता से त्रस्त कर्मचारी एवं शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे।

कुशीनगर,स्वतंत्र प्रभात। जिले के पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिन से चल रहा शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ द्वारा धरना को आज मंगलवार को जिला प्रशासन के तरफ से उपजिलाधिकारी पडरौना कोलवाल पडरौना जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पडरौना सदर सीओ द्वारा शिक्षा संघ अध्यक्ष डा.मुकेश कुमार यादव एव कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज साहा एव मंत्री समशेर मल्ल से वार्ता कर छात्र छात्राओं के हितो को ध्यान में रखते हुये काम पर वापस लोटने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि शिक्षक और कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की कोई आच नहीं आयेगी जो भी छात्र नेता अभद्रता करेगा प्रशासन उसके विरुद्ध कानूनी कार्वाही होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा 26 मई से शुरु हो रहे समेस्टर परीक्षा को ध्यान में रखते हुये आप सभी अपने अपने कार्यों को संपादित करे। आज दो दिन बाद सभी छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया तथा अध्यापको द्वारा ऐसाईमेन्ट और प्रोजेक्ट की फाईले सम्बंधित विभाग में जमा किया गया ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel