एक ही परिवार के तीन महिलाओं का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, छाया मातम

एक ही परिवार के तीन महिलाओं का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, छाया मातम

रूद्रपुर, देवरिया। उपनगर के भरटोला वार्ड में एक ही परिवार के 3 महिलाओं का शव पोस्टमार्टम हाउस से घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूरे वार्ड में मातम छा गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर लोगों की आंखें भर आई और सभी ने इस हृदय विदारक घटना पर बिलाप करना शुरू कर दिया। विदित हो कि सोमवार को एक जनेऊ संस्कार में जाते समय वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद प्रकाश मिश्र का परिवार मार्ग दुर्घटना में मौत के मुंह में चला गया था। कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 महिलाओं विमला, त्रिशुला व गीता सहित कार चालक अरशद पुत्र कादिर निवासी अमौनी व 3 साल के मासूम बच्ची सिद्धि की मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही वार्ड सहित पूरे रुद्रपुर में माहौल गमगीन हो गया। सभी लोग विस्तृत सूचना प्राप्त करने के लिए रामबाबू के घर की ओर दौड़ पड़े। सायंकाल लगभग 7:30 बजे पोस्टमार्टम हाउस से तीनों महिलाओं का मृत शरीर घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। तीनों शवों को बर्फ की सिल्ली पर रख दिया गया। जिन का अंतिम संस्कार रुद्रपुर के वरुथिनी नदी के तट पर मंगलवार को होगा। हृदय विदारक घटना की सूचना पाकर मौके पर रुद्रपुर वासियों के अतिरिक्त चेयरमैन छट्ठेलाल निगम, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र शर्मा, शिवहरि त्रिपाठी, मून्नू त्रिपाठी, मन्मथ त्रिपाठी, अशोक मिश्र, अंकित मणि सहित तमाम लोग पहुंच गए। उधर पूर्व मंत्री व विधायक जयप्रकाश निषाद, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel