डॉ ए पी जी अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें विद्यार्थी- अश्वनी जैन

डॉ ए पी जी अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें विद्यार्थी- अश्वनी जैन

 

फिरोजाबाद।

 सिरसागंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम.डी.जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों को देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित टेलीफिल्म को प्रदर्शित किया गया। नीरज कुमार जैन ने विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के माध्यम के लाभ बताए।

अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए  बताया कि डॉ अब्दुल कलाम भारत के एक मिसाइलमैन थे। वो जनसाधरण में जनता के राष्ट्रपति के रुप में मशहूर हैं। उनका पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। वो एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। कलाम का जन्म जैनुल्लाब्दीन और आशियम्मा के घर 15 अक्टूबर 1931 को एक गरीब तमिल मुस्लिम परिवार में तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। 

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

कलाम साहब भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र एसएलवी-तृतीय के प्रोजेक्ट निदेशक के रुप में 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़ गये। भारत में बैलिस्टिक मिसाइल के विकास के लिये दिये गये अपने महान योगदान के कारण वो हमेशा के लिये भारत के मिसाइल मैन के रुप में जाने जायेंगे। 1998 के सफल पोखरन-द्वितीय परमाणु परीक्षण में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

उनका सम्पूर्ण जीवन सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी की मिसाल था।  विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विज्ञान के प्रति अपना दृष्टिकोण उत्पन्न करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल कारीखेड़ा के प्रधानाचार्य संजीव यादव, राजकीय हाई स्कूल बसई मुहम्मदपुर के प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी, दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव, अंजय जैन, नितिन जैन, विपुल जैन, सत्यपाल सिंह, प्रशांत जैन, राजीव जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel