अतीक अशरफ हत्याकांड में न्यायिक आयोग ने अब तक नौ मीडिया कर्मियों का दर्ज किया बयान

अतीक अशरफ हत्याकांड में न्यायिक आयोग ने अब तक नौ मीडिया कर्मियों का दर्ज किया बयान

 

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।


उत्तर प्रदेश शासन की अधिसूचना सं0 707/छः-पु०-11-2023-22 एम/2023 दिनांक 25 अप्रैल, 2023 द्वारा न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोंसले (पूर्व मुख्य न्यायाधीश,  उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की अध्यक्षता में गठित 05 सदस्यीय टी द्वारा दिनांक 05 मई 2023 को धूमनगंज पुलिस स्टेशन तथा घटना स्थल मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन अस्पताल) प्रयागराज का निरीक्षण किया गया 

इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों एवं काल्विन अस्पताल के डाक्टर व मेडिकल कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही प्रस्तुत संबंधित अभिलेखों का परिशीलन भी किया गया। इस दौरान भानु भास्कर आई.पी.एस. अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन,  रमित शर्मा आई.पी.एस. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, संजय खत्री, जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोग द्वारा दिनांक 06 मई 2023 को सर्किट हाउस प्रयागराज में बैठक की गयी जिसमें घटना की वीडियो क्लिपिंग व सी०सी०टी०वी० फुटेज देखे गए तथा अन्य संबंधित अभिलेख प्राप्त किए गए। आयोग द्वारा चिन्हित किए गए चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों तथा मीडिया कर्मियों को घटना के संबंध में शपथ पत्र दाखिल करने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।

 16 मई 2023 को सर्किट हाउस प्रयागराज में बैठक की गयी जिसमें प्राप्त शपथ-पत्रों के आधार पर 06 चिकित्सा कर्मियों तथा 08 मीडिया कर्मियों से उनके साक्ष्य रिकार्ड करने हेतु अगले दिवस माननीय आयोग के समक्ष बुलाया गया।  आयोग द्वारा दिनांक 17 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में बुलाए गये 07 चिकित्साकर्मियों (चिकित्सकों को मिलाकर) से साक्ष्य लिया गया।

 आयोग द्वारा दिनांक 18 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में 02 चिकित्साकर्मियों एवं 06 मीडिया कर्मियों से साक्ष्य लिया गया। मा0 आयोग द्वारा दिनांक 19 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में 03 मीडिया कर्मियों से साक्ष्य लिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel