खिलाड़ियों के बीच मनाया सादगी से जन्मदिन
मथुरा यादव ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया अपना जन्मदिन खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर केक काटकर खुशियां बांटी
अभोली क्षेत्र के महर्षि आजाद ग्राउंड मेढ़ी में ज्ञानपुर में कोषागार के सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत क्षेत्र के समाजसेवी मथुरा प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन को सादगी के साथ आजाद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के साथ मनाया।
अपने संक्षिप्त संबोधन में समाजसेवी व सहायक लेखाकार मथुरा यादव ने कहा कि हर नागरिक पूर्ण रूप से स्वस्थ व सुरक्षित रहे व महामारी जैसे ऱोगों से दूर रहे,क्योंकि हर व्यक्ति का जन्म अमूल्य है, अपना जन्मदिन हर व्यक्ति को समाज के लिए समर्पित होकर मनाना चाहिए। मैं पिछले 10, 11 वर्षों से स्पेशल बच्चों के बीच आकर अपना जन्मदिन मनाते आ रहा हूं इनसे हमें भी बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही इन्हें देख कर एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
ये खिलाड़ी विशेष बच्चे कितने संघर्षों के बीच भी अपना जीवन बेहतर ढंग से जी रहे हैं। सही सलामत व्यक्ति आज सिर्फ परेशानियों से घिरा हुआ है लेकिन हर व्यक्ति को और स्थिति व परिस्थिति में भी खुश रहना चाहिए। मेरी संवेदनाएं हमेशा इन स्पेशल बच्चों के साथ रही है।
इस अवसर पर आजाद स्पोर्ट्स क्लब के कोच राहुल दुबे अमर सिंह खिलाड़ी अवनीश मिश्रा, नीरज यादव, अंकित यादव, इरशाद, अंसारी, करण भारती, शिवम वर्मा, शिवम बिंद, धीरज पाल, धीरज बिंद, जितेंद्र बिंद, आकाश उपाध्याय, सुधांशु बिंद, क्षितिज श्रीवास्तव, आदित्य भारती, रतन पाठक, हर्ष मिश्रा, विनय बिंद सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की मौजूदगी रही।
Comment List