5 मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान कर किया गया सम्मानित

5 मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान कर किया गया सम्मानित

 

बाराबंकी।


 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दहिला, त्रिवेदीगंज में एआरपी रेनू सिंह द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष पांच साइकिल प्रदान करने वाली अर्चना मेधावी छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गुरुवार 18 मई 2023 को पांच साइकिले प्रदान कर छात्राओं को सम्मानित किया गया।

         यह योजना रेनू सिंह, सहायक अध्यापक संविलीयन विद्यालय इलियासपुर, त्रिवेदीगंज, (वर्तमान में एआरपी सामाजिक विषय) बाराबंकी द्वारा कोविड काल के दौरान अपनी मां श्रीमती अर्चना सिंह के दिवंगत होने के उपरांत उनकी स्मृति में चलायी जा रही है। 

सम्मानित पांच छात्राओं में सोनम यूपीएस बुढनापुर, लक्ष्मी यूपीएस कान्ही तिलोकपुर, प्रिया यूपीएस नेवाजगंज, आरती यूपीएस धौरहरा, विधि यूपीएस मंझार ने प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल प्राप्त की। पांचों बालिकाओं ने इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जनपद बाराबंकी में क्रमश 14 वी, 16 वी , 18 वी व दो छात्राओं ने सामूहिक रूप से 23 वी रैंक प्राप्त कर ब्लॉक त्रिवेदीगंज का नाम रोशन किया। बालिकाएं साइकिल पाकर अत्यंत प्रसन्न नजर आयी।

 खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना ने छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के आयोजन में राम सागर, मृदुला, विभा मिश्रा, डी बी सिंह, नीतू सिंह, राहुल शुक्ला एसआरजी, वेद प्रकाश, रोहित शुक्ला, हरिकेश द्विवेदी, सुनील कुमार, सीमा वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, प्रियंका त्रिपाठी, संगीता यादव, सरिता रावत, अंकिता सिंह, कामेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, सुनील भारती, अनुपम रस्तोगी, अजय सिंह, सरजू शरण द्विवेदी, विजय बहादुर, जगदीश प्रसाद, हरे राम पटेल, सुनीता, सरिता, विवेक सिंह, स्वेती, रीना, साधना, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे। 

एआरपी शिव सागर सिंह, सुभाष चन्द्र, डॉ अनिता गुप्ता, पीयूष श्रीवास्तव ने छात्राओं के जनपद पर ब्लॉक का नाम रोशन करने की सराहना की। आयोजन में राजेश कुमार तथा हेमंत कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया। आयोजन में उमेश यादव ने मीडिया प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel