अव्यवस्थाओं का केंद्र बना डलमऊ जंक्शन
डलमऊ जंक्शन इन दिनों अव्यवस्थाओं का केंद्र बना हुआ है यात्रियों एवं राहगीरों की सुविधा के लिए ना तो यहां पेयजल की व्यवस्था है और ना ही साफ सफाई की समुचित व्यवस्था दिखाई पड़ती है स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई पड़ रहे हैं
भीषण गर्मी के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए वाटर कूलर से पानी की एक बूंद भी नहीं टपक पा रही है ऐसे में यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है वही स्टेशन के प्लेटफार्म का डामरीकरण ना होने से प्लेटफार्म ऊबड खाबड दिखाई पड़ता है जिसके चलते यात्रियों को चोटिल होने का भय बना रहता है डलमऊ जंक्शन पर फुट ब्रिज ना होने से यात्रियों एवं उधर से गुजरने वाले स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं ऐसे में बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है
डलमऊ वासियों द्वारा पिछले कई वर्षों से डलमऊ जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन रेल विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा सका है स्टेशन के बगल में इंदिरा पार्क के नाम से एक सुंदर पाक हुआ करता था जहां पर क्षेत्रीय लोग सुबह शाम टहलने जाया करते थे तथा यात्री ट्रेन लेट होने पर पार्क में घूम टहल कर समय व्यतीत करते थे लेकिन इंदिरा पार्क अब शौच क्रिया का स्थल बन गया है स्थानीय नागरिकों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के द्वारा पार्क का सुंदरीकरण कराने के लिए कई बार मांग की गई
लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इस ओर भी ध्यान नहीं दिया गया डलमऊ कस्बे के दिनेश सर्वेश मुकेश असगर मिंटू विकास विमल शिवेंद्र दीपक विजय आदि लोगों ने स्टेशन व आसपास फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने तथा स्टेशन के प्लेटफार्म पर फुटब्रिज बनाए जाने की मांग की है इस संबंध में स्टेशन मास्टर अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को अव्यवस्थाओं को लेकर सूचित किया गया है जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा

Comment List