सत्ता के संरक्षण में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, भू माफियाओं पर कब करेगी बुलडोजर की कार्यवाही
20 वर्षों से 30 बीघा सरकारी जमीन पर जमाए हैं कब्जा अब विधवा की 50 बीघा जमीन पर भी भू माफियाओं की नजर,लेखपाल राजस्व निरीक्षक द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध 26 लाख 14 हजार की वसूली व बेदखली हेतु किया जा चुका है मुकदमा,अब देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार इन भू माफियाओं पर कब करेगी बुलडोजर की कार्यवाही,30 बीघा सरकारी जमीन पर भू माफियाओं की खड़ी है गेंहू की फसल..,सरकारी जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल की आखिर क्यों नहीं प्रशासन करवा पा रहा नीलामी...
स्वतंत्र प्रभात
यही नहीं भू माफियाओं ने सरकारी जमीन कब्जाने के साथ ग्राम पंचायत दिलावरपुर की रहने वाली विधवा महिला मिथलेश पत्नी स्वर्गीय राज सिंह की लगभग 50 बीघा जमीन पर भी अपनी नजरें गड़ा रखी हैं। जबकि सरकारी जमीन के संबंध में लेखपाल राजस्व निरीक्षक द्वारा पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध तहसीलदार न्यायिक सदर के न्यायालय में धारा 67 राजस्व संहिता के अंतर्गत 26 लाख 14 हजार रुपए की वसूली व जमीन से बेदखली का मुकदमा संख्या 95/2023 दर्ज कर उपरोक्त धनराशि की वसूली का नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
विधवा महिला मिथिलेश ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए भू माफियाओं से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ अपनी 50 बीघा जमीन जिस पर भू माफियाओं की नजरें गड़ी हुई हैं बचाने की गुहार लगाई है। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और भू माफियाओं के विरुद्ध लगातार प्रदेश में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बावजूद शाहजहांपुर जनपद में आखिर इन भू माफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है। अब देखना यह होगा कि लगभग 20 वर्षों से 30 बीघा सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा जमा कर राजस्व की हानि कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है और मौके पर खड़ी भू माफियाओं की गेहूं की फसल की नीलामी और जमीन से बेदखली प्रशासन कब कर पाएगा।

Comment List