तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल मिट्टी में घुसी चाचा की मौत, भतीजा घायल
On
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।अयोध्या धाम से दर्शन कर घर लौट रहे चाचा भतीजे की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मिट्टी में घुसी चाचा की मौत भतीजा गंभीर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर बल्दीराय निवासी अनंतराम विश्वकर्मा पुत्र जगदंबा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपने भतीजे विनोद कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन करने गए थे घर लौटते समय थाना कुमारगंज क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पर फोरलेन निर्माण कार्य करा रही पीएनसी कंपनी द्वारा नहर पुल के निर्माण के बाद मिट्टी की पटाई कराई जा रही थी।
रोड का कोई डायवर्जन कारदायी संस्था द्वारा नहीं कराया गया था जिसके चलते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मिट्टी में घुसते ही पलट गई । चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर चाचा भतीजे को मिट्टी से किसी तरीके से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने अनंतराम विश्वकर्मा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही विनोद कुमार विश्वकर्मा का उपचार करते हुए खतरे से बाहर बताया।
उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल से विनोद कुमार अपने चाचा अनंतराम विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मिट्टी में घुस गई थी उपचार के लिए मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने अनंतराम विश्वकर्मा को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया दिया वही विनोद कुमार का उपचार करते हुए खतरे से बाहर बताया, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
16 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 15:39:35
OnePlus Smartphone: अगर आप OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List