
गड्ढे में मोपेड समेत युवक का शव मिलने से इलाके में मची हलचल
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर,अयोध्या।पिपरी- तारुन मार्ग पर तारुन थाना क्षेत्र के मीतनपुर पुराने भट्ठे के गड्ढे में मोपेड सहित गुरुवार की प्रातः लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की खबर आसपास के लोगो को हुई तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।तभी घटना की सूचना पाकर रामपुर भगन की चौकी पुलिस भी वहां पहुँच गयी। हेलमेट पहने युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।आशंका जताई जा रही कि किसी वाहन से टकराने से ऐसा हुआ था।पुलिस ने युवक के सिर से हेलमेट निकाला तो उसकी पहचान रामपुर भगन निवासी मोहन चौरसिया पुत्र राम नयन के रूप में हुई। बताया गया कि युवक की रामपुर भगन स्थित अग्रेजी शराब ठेके के सामने उसकी बक्सा बनाने की दुकान हैं। बताया गया कि युवक की पत्नी दो दिन पहले नाराज होकर अपने मायके बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी गांव चली गयी थी।युवक भी बुधवार की सायं अपनी ससुराल गया था।लौटते समय यह हादसा हो गया।युवक की जेब से मोबाइल नीद की गोली मिलने की बात मौके पर पहुँचे लोगो ने बतायी है।पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद हुआ करता था। रामपुर भगन ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि दरोगा जितेंद्र सिंह मौके पर पहुँच शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्मार्टम को भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List