पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि भीटी थाने की पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला भीटी थानाक्षेत्र के काही गाँव का है। पीड़िता किसमतुल निशा पत्नी सिराजुद्दीन ने आरोप लगाया है कि बीते 21 मार्च 2023 को उसकी नाबालिक पुत्री गुलिस्ता गांव के बाहर बकरी चराने गई थी उसी समय शाम करीब पाँच बजे पड़ोसी मनीष पुत्र सुखसेन सोनी और मोनी पुत्र सुखसेन निवासी उक्त ग्राम सभा के निवासी हैं। उसकी पुत्री को मारने पीटने लगे और यह कहने लगे कि तुमने मेरी मटर की फसल को चरा कर एवं उखाड कर मेरा नुकसान किया है। तब उसकी पुत्री वहां से भागकर अपने घर में घुस गई। उसके बाद विपक्षी गण पीड़ित की पुत्री को मारते पीटते रहे। जिससे पीड़ित की पुत्री गुलिस्ता बेहोश हो गई। जिसे लेकर पीड़िता थाने पर गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता अपनी पुत्री को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पर मेडिकल कराने के लिए गई तो वहां से उसकी पुत्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Comment List