
फर्जी आधार कार्ड बना कर फर्जी बैनामा करने वाले चार अभियुक्तों को जलालाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल बरामद
शाहजहांपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फर्जी आधार कार्ड बना कर फर्जी बैनामा करने वाले चार अभियुक्तों को थाना जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनसे लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल बरामद किए आपको बताते चलें 25 मार्च 2023 को फर्जी बैनामा करने वालों के विरुद्ध राजकुमार सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव पिटारा उत्तर थाना कलान ने मुकदमा पंजीकृत कराया था घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित का प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद प्रवीण सोलंकी के कुशल नेतृत्व में कोला मोड से चार अभियुक्त सर्वेश पुत्र रामप्रकाश, ओमकार पुत्र रामस्वरूप, रविंद्र पुत्र नन्हे सिंह, मुकेश पुत्र रामसेवक को गिरफ्तार किया जिन के कब्जे से जिला फर्रुखाबाद का जाली आधार कार्ड पर अभियुक्त ओंकार का फोटो लगा है और पता ओमकार का लिखा है अभी तो सर्वेश के कब्जे से एक मोबाइल जिसमें कई आधार कार्ड एवं फोटो जमीन के कागज के फोटो बरामद हुए पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List