मंडलीय स्तर पर पं दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

मंडलीय स्तर पर पं दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

स्वतंत्र प्रभात

सोहावल, अयोध्या। तहसील क्षेत्र फतेह पुर सरैंया में पं दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का मंडलीय स्तर पर जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जगदीश प्रसाद  की अगुवाई में आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक अमित सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। शिविर में पशुओ के आहार तथा महिलाओं को पशु पालन को रोजगार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया । गोबर से बनाई गयी गणेश अशोक,की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रही़। सांसद ने पशुओ से संबधित इलाज के लिए लगाई गयी स्टालो का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत परखी। शासन द्वारा पशुओ को घर घर निशुल्क इलाज के लिए वेटनरी यूनिट वाहन  (दो एंबुलेंस) को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। सांसद की पहल पर एलसीडी लगाकर मोदी की मन की बात में किसानों को शामिल कर सुनाना पशु पालको मे चर्चा का विषय बना। पशु उपनिदेशक मनोज कुमार वर्मा ने शिविर को सफल बताते हुए कहा नरेंद्र देव कृषि विश्व विद्यालय एवं कृषि विज्ञान केद्र से आए वैज्ञानिको ने पशु पालको को पशुपालन एवं स्वास्थय से संबधित जानकारी दी पशु कि 3505 भैस एवं गोवंशो तथा लगभग 2270 छोटे पशु मे 2420 समान्य 1085कृमि नाशक दवा पान 370 बांझपन 70 बंध्याकरण 75 शल्य से  संबधित जानवरो को इलाज किया गया।अपर निदेशक डा अरविंद कुमार सिंह ने पूछे गये सवालो का सही जबाब देने वाले लगभग एक सौ पशु पालको को पुरस्कृत किया गया।लोक गायिका प्रगति यादव ने लोक गायन हुआ।इस मौके पर इफको प्रबधक आर के नायक साथ क्षेत्रीय चिकित्सा उपकेंद्र ड्योढी सारंगापुर महोली आए चिकित्सको ने पशुओं के जांच एवं इलाज करने की प्रक्रिया में  हिस्सा लिया। ,पशु आहार दवाओं से संबधित स्टाले भी लगाई गयी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel