शाहजहांपुर में दलित परिवार से मारपीट तथा घर पर की आगजनी मुख्यमंत्री से की शिकायत
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में दलित परिवार से मारपीट एवं घर पर आगजनी की घटना को लेकरहिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दुर्गेश मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित जिला अधिकारी शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रिपोर्ट लिखने के बावजूद पुलिस ने अभी तक दबंगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिस कारण दबंगों के हौसले बुलंद है। तथा दबंगआए दिन धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करते हैं ।इस घटना से हिंदू जनमानस में रोष व्याप्त है इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हिंदू जागरण मंच शाहजहांपुर ने जिला अधिकारी को 4 सूत्री ज्ञापन में घटना में शामिल सभी लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, दलित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए ,सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर संतोष विश्वकर्मा, जिला महामंत्री महानगर अध्यक्ष रवि प्रजापति, महानगर महामंत्री शिवम चित्रांश, महानगर मंत्री अमरदीप मौर्य, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comment List