मिल्कीपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व वार्षिक अधिवेशन संपन्न
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।विकास खंड मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार स्थित टी एन शिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ शामिल हुए।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि शिक्षक समाज संगठित रहेगा तो उसका कोई शोषण नहीं कर सकता है।कहाकि वर्तमान में शिक्षकों से डीबीटी,एमडीएम जैसी अनेक योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण शिक्षक अप्रत्यक्ष रूप से दबाव में रहता है उसे इन कार्यों से मुक्त करते हुए सिर्फ शिक्षण कार्य कराया जाना चाहिए साथ ही शिक्षकों से अपील किया कि समाज का नजरिया बदलने के लिए सभी शिक्षक साथियों को ईमानदारी से अपना दायित्व निभाना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं वार्षिक अधिवेशन के संयोजक उमा प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का संचालन तथा अध्यक्षता रामयज्ञ वर्मा ने किया।वार्षिक अधिवेशन में चुनाव पर्यवेक्षक अजय शुक्ला एवं चुनाव अधिकारी रामजी सिंह,आलोकेश रंजन के नेतृत्व में हुए चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर चंद्रशेखर सिंह,मंत्री के पद पर राजेश कुमार,कोषाध्यक्ष के पद पर रजनी यादव,महिला उपाध्यक्ष के पद पर लक्ष्मी तथा संगठन मंत्री के पद पर कमलेश गोस्वामी निर्वाचन हुआ।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ शिक्षक रामकिशोर प्रेमी के साथ साथ सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मिश्रीलाल, अगनू राम,रामयज्ञ वर्मा को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वार्षिक अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, प्रेम कुमार वर्मा,सचिन त्रिपाठी,भीम सिंह अकेला आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव सिंह राजपूत,राम लहूक यादव, प्रियाकांत पांडेय,अजय सिंह,उत्तम सिंह,योगेंद्र यादव, सौरभ पाण्डेय,अमरेश यादव, अरविंद नाथ, राम जनक, अरविंद कुमार राही,अपूर्व सिन्हा,शिवराज यादव,राम नगीना,अजय कुमार द्विवेदी,राजेश कुमार,वैष्णो नंद दूबे, जगराम गोस्वामी,रमाकांत वर्मा,अमित कुमार अनुपम,राजेश सिंह,गयासुर्रहमान, मंसूर आलम, सत्रोहन यादव,अनिल कुमार,राम लगन, उर्मिला यादव, ममता रानी,रेनू पांडेय,पूजा यादव,अनीता,राहुल पांडेय,विनीत कुमार सिंह,विनोद कुमार वर्मा,अतुल पांडेय, ममता जायसवाल,मीना चौरसिया, रीता श्रीवास्तव, कमलजीत सिंह, रामफल यादव,दृगपाल सिंह,सौरभ पाण्डेय,पवन पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List