रासेयो शिविर में एकौना एसओ ने बताया साइबर क्राइम से बचने के उपाय


रूद्रपुर, देवरिया। रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बौद्धिक कार्यक्रम में शिविरार्थियों को थाना एकौना के थानाध्यक्ष गोपाल राजभर ने साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए। इसके पूर्व योग शिक्षक सुख सागर शुक्ला ने स्वयंसेवकों को योग कराया व उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया। एस ओ गोपाल राजभर ने कहा कि मोबाइल जितना ही लाभदायक है उतना ही हानिकारक भी है। उन्होंने स्वयं सेवकों को आगाह किया कि वे अनजान व्यक्ति से फेसबुक पर या व्हाट्सएप पर कोई चैटिंग ना करें। ना तो कोई मैसेज पढ़े और ना ही भेजें। एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें। डिजिटल मनी ट्रांसफर करते समय भी सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को गुमराह करने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का ट्रेंड चल रहा है। छात्र छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने व अपने परिजनों को भी हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दी। गर्मी के मौसम में क्षेत्र में लगने वाली आग से बचाव के उपाय बताए गए। इसके पूर्व शिविरार्थियों को योग शिक्षक सुख सागर शुक्ला ने अनुलोम विलोम, प्राणायाम, सर्वांगासन, शीर्षासन, हलासन आदि के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि योग से मन व चित्त शुद्ध होता है तथा शरीर निरोग होता है। शिवानी पांडे व सलोनी पांडे ने सरस्वती वंदना तथा प्रियंका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अश्वनी द्विवेदी, अजय सिंह, केएम उपाध्याय, अमित चंद, जवाहर राव,सुशील सिंह ,ज्योति साहिबा बानो, अमीशा बानो, सचिन पाल आदि लोग मौजूद रहे। बौद्धिक कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर इंदु पांडे व संचालन डॉक्टर विपुल सिंह ने किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP