खबर का असर: जिला पंचायत राज अधिकारी ने जेई एवं एडीओ कृषि को नोटिस भेज कर मांगा स्पष्टीकरण

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर अयोध्या । तहसील क्षेत्र के अमानीगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत चितौरा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल पंचायत भवन में न लगाकर ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान के दरवाजे पर लगाई थी जिसका फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वतंत्र प्रभात ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा ने चौपाल में मौजूद जेई और एडीओ को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। शासन के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को विकास खंड की 2 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाती है जिसमें ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर निस्तारित करते हैं। चितौरा गांव में आयोजित चौपाल का अधिकारियों ने माखौल उड़ाया उड़ाते हुए चौपाल पंचायत भवन में न लगाकर प्रधान के दरवाजे पर लगाया था जिससे ग्राम पंचायत के कई लोग गए ही नहीं। जिसका फोटो/ वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वीडियो/ फोटो की जांच करने पर पाया गया कि चौपाल में मनरेगा के जेई जुबेर अहमद व एडीओ कृषि राज कुमार सिंह मौजूद रहे दोनों का जवाब आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP