दर्द  और  दुःख को भी  धन्धा  बना  रहे  लोग  अखिर  किस  काम आयेगा  ये  धन

दर्द  और  दुःख को भी  धन्धा  बना  रहे  लोग  अखिर  किस  काम आयेगा  ये  धन

स्वतंत्र  प्रभात 

अयोध्या। चीरघर में शव के पोस्टमार्टम के लिए सामान के नाम पर 980 रुपये मांगने के मामले में सीएमओ ने बृहस्पतिवार को जांच कमेटी बना दी। उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या मांगी है। मंडल कारागार के पीछे स्थित चीरघर में विगत छह मार्च को अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर चौकी क्षेत्र की एक महिला व कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के ट्रेन दुर्घटना में मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था।पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक उस दिन काफी विलंब से आए। बाद में दोनों मृतकों के परिजनों को सामान की सूची थमाई गई। सामान न लाने पर उनसे 980 रुपये की मांग की गई। एक मृतका के परिजन ने रुपये दे दिये, जबकि दूसरे के परिजन सामान लेकर आए। सात मार्च के अंक में ‘अमर उजाला’ ने ‘980 रुपये दो...तब होगा पोस्टमार्टम’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने बृहस्पतिवार को जांच कमेटी बैठाई है।
 कमेटी में शामिल एसीएमओ डॉ. डीके शर्मा, पीएम के नोडल अधिकारी डॉ. वीपी त्रिपाठी व एसीएमओ डॉ. बीएन यादव को एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच करके आख्या भेजने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel