तिब्बत को चीन को चंगुल से आज़ाद करने के लिए यूरोपीय सांसदों के समूह ने उठाई आवाज़
स्वतंत्र प्रभात।
यूरोप प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की राजधानी मैड्रिड में यूरोपीय अनुसंधान परिषद (ERS) की अगुआई में भिन्न विचारधाराओं वाले 30 सांसदों चीन के चंगुल से तिब्बत को छुड़ाने के लिए एकजुटता दिखाई है । इस अंतर्संसदीय समूह ने तिब्बत की स्वायत्तता बनाए रखने के लिए जुट जाने का संकल्प लिया है। समूह में परमपावन दलाई लामा तथा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रतिनिधि रिगजिन जेनखांग, स्पेन में बसे तिब्बती समाज के अध्यक्ष रिनजिंग डोलमा और निर्वासित तिब्बती संसद के दो सदस्य शामिल किए गए हैं।
सांसदों के इस अंतरसंसदीय गुट के गठन की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि यह समूह तिब्बतियों के लिए एक उम्मीद जगाने वाला साबित हो सकता है। यह कोशिश करेगा कि चीन के नेताओं और लोगों के लिए “वास्तविक और सार्थक स्वायत्तता” सुनिश्चित करने के लिए चीनी नेतृत्व और दलाई लामा के प्रतिनिधियों के बीच किसी निर्णायक वार्ता की लीक पड़े और तिब्बत की स्वायतत्ता बहाल हो। इसके लिए सांसदों का यह गुट दुनियाभर से समविचारी लोगों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करेगा।

Comment List