
विधायक मनीष ने स्कूल को दिया स्मार्ट क्लास का तोहफा
दुर्गवालिया स्कूल में उद्धघाटन कर किया बच्चों को समर्पित
विधायक के इस बेहतरीन पहल की हो रही सराहना
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
सदर पडरौना से राघवेंद्र मल्ल
पड़रौना, कुशीनगर।सदर विधायक मनीष जायसवाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गवलिया में स्मार्ट टीवी भेट कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा ही बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक और चतुर्दिक विकास का मुख्य आधार है। बतौर मुख्य अतिथि सी जायसवाल ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर पल समर्पित रहने का अपना संकल्प दोहराया। बच्चों की शिक्षा के प्रति ईमानदारी से समर्पित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व डायट प्राचार्य अमित कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सत्येंद्र कुमार मौर्य व डायट के प्रवक्ता डॉ अजित धुसिया, शिवनाथ चक्रवर्ती, वेदशंकर गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय तिवारी ने शिक्षा के प्रति लापरवाही न बरतने, बच्चों को अपना बेस्ट परफार्मेन्स देने की अपील शिक्षकों से की। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक व अतिथियों के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। अन्त में विधायक ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक गुणवत्ता देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव की प्रशंसा की। कहा कि यही बच्चे आगे चल कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगे, आने वाले 15 - 20 वर्षों में भारत वर्ष की तकदीर को बदल देंगे, क्योंकि आने वाला जीवन तकनीकी युग का होगा और इस युग में वही बच्चा अच्छा करेगा जो बेहतर तकनीकी ज्ञान से भी सुसज्जित होगा । शिक्षक इन बच्चों को सभी संसाधनों से सुसज्जित कर समाज में इनको आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। विधायक ने आश्वस्त किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी उसकी व्यवस्था के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। डायट प्राचार्य ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक की तुलना एक ऐसे कुम्हार से की जो मिट्टी से न जाने कितने ही मूर्ति और बर्तन बना देते हैं, उसी तरह शिक्षक भी इन बच्चों को तराश कर एक बेहतर छात्र बनाते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यपक डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का गरिमामयी उपस्थिति और विद्यालय विकास के लिए आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार, प्रिंस कुमार त्रिपाठी, श्वेता यादव, सुबोध कुमार शुक्ला, योगेंद्र सिंह, विद्यावती, संध्या शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक संघ से श्रीनिवास शर्मा, कुंजेश्वर सिंह व संजय सिंह उपस्थित रहे।
About The Author
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List