बिहार : जिलाधिकारी के रडार पर हैं बिहार के अवैध बालू खनन माफिया

उच्चाधिकारियों के आने से पहले रफू चक्कर नजर आए खनन माफिया

बिहार : जिलाधिकारी के रडार पर हैं बिहार के अवैध बालू खनन माफिया

डीएम एसपी एसडीएम सहित वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

ओमप्रकाश भास्कर,छितौनी,कुशीनगर।पश्चिमी चंपारण बिहार जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपतनगर में कराए जा रहे अवैध खनन की शिकायत मिलने पर डीएम कुंदन कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।बताते चलें कि कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना सीमा के पूरब बिहार के श्रीपतनगर में खनन माफियाओं द्वारा बड़े स्तर पर अवैध खनन कराया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर बुधवार को बेतिया बिहार डीएम द्वारा राजस्व विभाग की टीम लेकर अवैध तरीके से कराए जा रहे पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा दियारा के खनन क्षेत्र में कांबिंग किया गया। डीएम के आने की सूचना मिलने पर मौके से खनन माफिया संसाधन लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे डीएम ने जांच पड़ताल किया। लेकिन खनन माफिया पहले से रफू चक्कर नजर आए।डीएम के नेतृत्व में आधा दर्जन पदाधिकारियों की टीम ने वन विभाग के सेप्टी जोन से कराएं जा रहे अवैध बालू खनन की जांच पड़ताल किया गया। 

IMG_20230208_191457

डीएम द्वारा राष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र में वन विभाग को दिशा निर्देश दिया कि वनाधिकारी अपने जोन पर निगरानी करें और खनन करते हुए पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही करे। वही डीएम ने पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा को बैरियर लगाकर चेक पोस्ट पर निगरानी बरतने की हिदायत देते हुए कहा अपना औचक निरीक्षण जारी रखे। पूर्व में भी इसकी जांच एडीएम राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जा चुका था। शिकायतकर्ता से भी आवश्यक पूछताछ टीम के द्वारा किया गया। मौके पर बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव,वरिय उप समाहर्ता शिवाजी दीक्षित, डीएफओ नीरज नारायण ,प्रदुमन‌ गौरव, रेंजर सुनील कुमार, एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, बीडीओ कुमुद कुमार ,सीओ ललित कुमार सिंह पिपरासी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मंन्जेश साहनी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छेदीलाल प्रसाद,अशोक गोड़, बिकाऊ,बनारस गोड सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

 

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel