राजधानी होगी ग्रेटर लखनऊ के रूप में विकसित, CM Yogi ने दिए निर्देश
स्वतंत्र प्रभात
बता दें कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए राज्य के सभी जिलों में एक-एक हेल्थ और वेलनेस सेंटर (wellness center) का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश को हेल्थ टूरिज्म (health tourism) के हब के रूप में स्थापित करने में उपयोगी होगा। उन्होंने प्रदेश में मंडल स्तर पर वहां की सामाजिक व भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत खेल की गतिविधियों के विकास के लिए खेल सेंटर बनाने के लिए भी कहा है। साथ ही सीएम ने वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने प्रस्ताव केंद्र सरकार को समय से भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए कोशिश करें और समय से सभी कार्रवाई की जाए।
केंद्र सरकार द्वारा दी गयी योजनाओं का लाभ लेने का करें प्रयास- CM
सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय बजट में विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों की सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन (PM PVTG Development Mission) लागू करने की घोषणा की गई है। इससे संबंधित जिला बिजनौर की बुक्सा जनजाति के विकास के लिए नियोजित प्रयास किए जाएं। केंद्र सरकार ने अपने बजट में शहरों को म्युनिसिपल बॉन्ड (municipal bonds) जारी करने के लिए तैयार करने पर जोर दिया है। लखनऊ व गाजियाबाद नगर निगम पूर्व में बांड जारी कर चुके हैं और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के अन्य नगर निगमों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
Read More बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग

Comment List