ड्रैगन का खतरनाक फ्यूचर प्लान: भारत के खिलाफ पानी को बनाया हथियार 

ड्रैगन का खतरनाक फ्यूचर प्लान: भारत के खिलाफ पानी को बनाया हथियार 

स्वतंत्र प्रभात 

भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। इस बीच  दावा किया जा रहा है कि चीन भारत की जमीन के साथ अब पानी पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। भारत के खिलाफ हर दांव-पेच आजमाने वाला चीन अब सबसे खतरनाक फ्यूचर प्लान बना रहा है । एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन आने वाले समय में भारत के खिलाफ पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल करेगा।  द जेनेवा डेली ने अपनी   रिपोर्ट में बताया कि भारत-नेपाल सीमा से कुछ किलोमीटर उत्तर में स्थित माबजा जांगबो नदी पर एक बड़े बांध का निर्माण कर रहा है ताकि इसे युद्ध में हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सके।

चीन इस डैम के पास एक हवाई अड्डा बनाने की भी योजना बना रहा है ताकि चीनी वायु सेना की आवाजाही में मदद मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  सैटेलाइट तस्वीरों  से खुलासा हुआ है कि चीन माबजा जांगबो नदी पर नया बांध बना रहा है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यह बांध जिस जगह बन रहा है उससे कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही भारत-नेपाल-चीन का बॉर्डर है।

इंटेलीजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। डेमियन साइमन ने दावा किया है कि चीन इस डैम के जरिए इस पूरे इलाके के पानी को कंट्रोल करने की कोशिश में है।  जिस जगह यह बांध बन रहा है वहां एक बड़ा जलाश्य है और यहां के पानी पर कंट्रोल करने के लिए चीन इस बांध को तैयार कर रहा है।  

IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर Read More IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर

तिब्बत के पठार पर पानी की बडी-बड़ी जलाश्य हैं. चीन इसी पानी पर दावा करता है. यहीं से सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र, इरावेड्डी, सलवीन, यांगजे और मेकॉन्ग जैसी बड़ी नदियों का प्रवाह होता है। ये नदियां भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, लाओस और वियतनाम में बहती हैं और इन देशों में सिंचाई और पीने के  पानी का बड़ा स्त्रोत हैं। यही वजह है कि चीन इस पर कंट्रोल करने की कोशिश में है।  

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन नदियों के पानी को प्रदूषित कर सकता है। इसके बाद पानी भारत के इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में सियांग नदी का पानी प्रदूषित हो गया था। कुछ समय के लिए पानी इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया था जिसका खेती पर भी काफी प्रभाव पड़ा था।

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel