पडरौना में 09 फरवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला

पड़रौना स्थित उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में लगेगा रोजगार मेला

पडरौना में 09 फरवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला

रोजगार मेले में 30 से 35 कम्पनियों के भर्ती अधिकारी रहेंगे उपस्थित

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

राघवेंद्र मल्ल 

पडरौना,कुशीनगर।बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात योगी सरकार के घोषणा पत्र में शामिल थी। दूसरी पारी शुरू करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कार्य शुरू कर दिए हैं।जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद-कुशीनगर के तत्वावधान में उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज, पडरौना, कुशीनगर के परिसर में 09 फरवरी को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 30 से 35 कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों के लगभग 3000 रिक्तियों के सापेक्ष विभिन्न प्रकार के पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।  

 

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में जी०फोरएस० सेक्योर सोल्युशन इण्डिया प्रा०लि०, पिपल ट्री आनलाइन, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, सिप्ला आर्युवेदा, कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन, प्रेरणा इनवोटिव सोल्यूशन प्रा०लि०, एल०आई०सी०, पडरौना, गायत्री इन्सीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, होली हर्ब्स, संजीवनी आर्युवेदिक, बाम्बे इंटेलीजेन्स सिक्योरिटी लि0, असाइन सर्विसेस, कल्याणी सोलर पावर, साइन सर्विसेस ग्रुप, टीम लीज सर्विसेस लि० एव एस०बी०आई० फाईनैंन्स इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा Read More गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

 

इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10:00 बजे उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज, पडरौना कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है । इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है ।

 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel