कुशीनगर : यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा में छूटी महिला की मोबाईल और रूपया को लौटवाया 

यातायात पुलिस के सक्रियता की मिल रही बधाई

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर।ऑटो रिक्शा में बैठकर इलाज कराने सोमवार को आ रही एक महिला जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर चौराहे पर उतरी तो भूलवस उसका ₹11000 नगद व मोबाइल ऑटो में छूट गया, जिससे पीड़ित महिला निराश हताश होकर चौराहे पर खड़े रहकर रो बिलख रही थी।

इस दौरान अपोजिट अपने कार्यालय पर मौजूद निरीक्षक यातायात सत्य सान्याल शर्मा की रो बिलख रही महिला पर पड़ी तो पास जाकर उसके रोने का कारण पूछा गया, फिर महिला ने अपना पैसा व मोबाइल ऑटो में छूट जाने बात बताई, बिना देरी किए फौरन शर्मा जी ने अपने यातायात पुलिस टीम को लेकर ऑटो रिक्शा का पता लगाने में जुट गए और सक्रियता का मिसाल कायम करते हुए ऑटो का पिछा कर तत्काल पता लगा लिया।

उक्त ऑटो में खोजबीन किया तो ऑटो में महिला का गिरा हुआ ₹11000 व मोबाइल मिल गया और तत्काल महिला को लाकर सुपुर्द कर दिया। खोए मोबाइल और रूपया पाकर गदगद हुई महिला यातायात व्यवस्था पुलिस को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की। वही आस पास के देख रहे लोग यातायात पुलिस की इस सराहनीय कार्य को देख धन्यवाद दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP