नकली नोट छापकर तस्करी करने वाला 25 हजारी पुलिस के हत्थे चढ़ा

एसपीसिटी ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा

नकली नोट छापकर तस्करी करने वाला 25 हजारी पुलिस के हत्थे चढ़ा

स्वतंत्र प्रभात 

सहारनपुर। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिग ने पुलिस लाईन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नकली नोट छापकर नोटों की तस्करी करने वाले 25 हजारी अभियुक्त को थाना मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त उस्मान पुत्र अनवार निवासी ग्राम थीतकी थाना देबबन्द जनपद सहारनपुर को उसके वर्तमान स्थान ग्राम कुकराऊ नं0-02 थाना धमदाहा जिला पूर्णिया बिहार (अभि0 के ससुराल) में दबिश देकर गिरफ्तार किया अभियुक्त थाना मण्डी के मुअस 318/21 धारा 489ए/489बी/489सी भादवि में लगातार फरार चल रहा था।  

मुकदमे में सहअभियुक्तो के कब्जे से दिनांक 17-06-2021 को 3,86000/धनराशि के नकली नोट बरामद हुए थे।इस प्रकरण में धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है तथा माननीय न्यायलय सहारनपुर द्वारा छठॅ निर्गत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त उस्मान उपरोक्त पर 25,000/ रूपये का पुरूस्कार भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा घोषित किया जा चुका है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

ये हुई पूछताछ

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

बिहार राज्य में स्थित अपनी ससुराल ग्राम कुकराऊ नं. 2 थाना धमदाहा जिला सहारनपुर से काफी समय से पूर्णिया बिहार में अन्य लोगो से अपनी पहचान छुपाकर रिहाना (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्री शाहजमाल निवास उपरोक्त के साथ निकाह करके रह रहा था तथा अवैध तरीके से ठेकेदारी का लाईसेन्स प्राप्त कर जनपद गोड्डा झारखण्ड में अपना मकान बनाकर ठेकेदारी का काम कर रहा था तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड विभिन्न थानो में दर्ज कुल 21 अभियोगो में जिनमे से 05 मामले नकली नोटो से सम्बन्धित है को छिपान

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

एक सम्भ्रान्त व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका बनाकर रहता था जिसने वहाँ के थाने चौकियों पर भी आना जाना बना रखा था। जिसके द्वारा गिरफ्तारी के पश्चात बताया गया कि वह अपने सह अभियुक्तगणो के मिलकर मोटे कागज (जे0के0 एक्सल बाण्ड) पर रंगीन प्रिंटर से नकली नोट छापकर मार्केट में चलाता गिरफ्तार अभियक्त उस्मान पुत्र अनवार नि० ग्राम थीतकी थाना देबबन्द जनपद सहारनपुर वर्तमान निवास स्थान कुकराऊ न.-2 थाना धमदाहा जिला पूर्णिया बिहार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना मण्डी ,उ0नि0 देवेन्द्र अधाना,आरक्षी राहुल त्यागी, कमल कौशिक, अंकित पंवार शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel