
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।वित्त नियंत्रक बेसिक परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा अपने पत्र दिनांक 22 दिसंबर 2022 के माध्यम से तथा इसके पूर्व जारी किए गए पत्रों के माध्यम से पूरा नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है यह योजना 1 अप्रैल 2005 में लागू की थी जो कि 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेश से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है तथा शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहा है।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के लाखों बेसिक शिक्षकों की तरफ से अनुरोध करता है कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने का वेतन रोकने संबंधी तानाशाही पूर्ण आदेश को निरस्त करने का कष्ट करें तथा साथ ही प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों के अभिभावक होने के नाते सभी को 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने का कष्ट करें प्रदेश का लाखों बेसिक शिक्षक उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ आपका सदैव आभारी रहेगा। इस धरने को संचालित जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओंकार प्रसाद पांडे संरक्षक घनश्याम तिवारी व महामंत्री मधुकर पाण्डेय , शरतेंदु शेखर, अखिलेश कनौजिया अरविंद ,राममूर्ति ,सलाउद्दीन रामगोपाल, अनिल, सुतीक्षण, राकेश वर्मा, दिनेश वर्मा, प्रमोद, अजय ,चंद्रप्रकाश, श्रीराम यादव, बैजनाथ, संग्राम अवधेश मणि अशोक, संचित , अरूण, मनोज तिवारी , राघवेंद्र शुक्लाजनपद के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List