पनियहवा : गंगा जी के तट पर हुआ अद्भुत पक्षीराज गरुण महाराज जी का दर्शन

पनियहवा : गंगा जी के तट पर हुआ अद्भुत पक्षीराज गरुण महाराज जी का दर्शन

यूपी बिहार के मध्य गंडक नदी तट पर स्थित हैं पनियहवा शिव मंदिर

ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात 

ओमप्रकाश भास्कर,छितौनी, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मां नारायणी गंगा पनियहवा रेलवे पुल निकट शिव मंदिर पर आज सोमवार की देर शाम को एक अद्भुत पक्षीराज गरुड़ जी उतरे हैं। जिनके दर्शन पाने के लिए लोगों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। मंदिर के महंत श्री त्यागी जी महाराज का कहना है कि बिते पिछले वर्ष 2016 में गंगा जी के पूजन के समय पर यह दिखाई दिए थे, अब इस बार आगामी अमावस्या के नहान का मेला पड़ने से पहले आज शिव मंदिर पर पधारे हैं। 

लोगों का मानना हैं कि सैकड़ों बरस से कायम वीटीआर घना जंगल प्राकृतिक धरोहर संजोए हुए हैं, नेपाल के पर्वतमाला के जंगलों में तमाम ऋषि मुनि तपस्या किए हैं। जिनकी शक्तियां आज भी दिखाई देती हैं। इसी जंगल से चलकर शिव मंदिर पर विराजे अलौकिक अदभुत दुर्लभ पक्षी गरुण जी पधारे हैं, जिनकी दर्शन पाने के लिए नारायणी घाट पर लोगो की भीड़ जुटी हुई है। ऐसे अदभुत दृश्य नारायणी घाट पर हमेशा देखने को मिलता हैै, यहाँ अमावस्या पर हर बरस यूपी बिहार से श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी स्नान दान करने आते रहते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel