पाकिस्तानी पूर्व सेना प्रमुख ने गिरवाई थी इमरान की सरकार
स्वतंत्र प्रभात।
अमरीका ने आरोपों से इन्कार किया था। शुक्रवार को बी.बी.सी. के हार्डटॉक कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान चौधरी ने मेजबान स्टीफन सैकर के इस बयान से असहमति जताई कि सैन्य प्रतिष्ठान ने पी.टी.आई. के सत्ता में आने में मदद की थी। एक्सप्रैस ट्रिब्यून अखबार ने इस साक्षात्कार के अंश को उद्धृत किया है और उनके हवाले से कहा है, ‘‘पी.टी.आई. को सत्ता में आने में 22 साल लग गए और मैं नहीं मानता कि सेना या कोई संस्था इतने लंबे समय तक आपका समर्थन कर सकती है।’’
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘हम सत्ता में आए, लेकिन हां, हमें साजिश के तहत सत्ता से बेदखल कर दिया गया, जिसमें कुछ सैन्य जनरल शामिल थे और (सैन्य) प्रतिष्ठान ने इमरान खान को सत्ता से हटाने में बहुत सक्रिय भूमिका निभाई।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पिछले सेना प्रमुख हमारी सरकार को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे और दुर्भाग्य से यही तथ्य है।’’ जनरल बाजवा (61) तीन-तीन साल के 2 कार्यकाल के लिए पाकिस्तान की सेना का प्रमुख रहने के बाद पिछले साल 29 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए।

Comment List