खनन माफियाओं के आगे बेबस हुआ सरकारी तंत्र

खनन माफियाओं के आगे बेबस हुआ सरकारी तंत्र

स्वतंत्र प्रभात-

पलिया कलां खीरी। जानकारी के मुताबिक राम राज्य का सपना देखने वाली योगी सरकार मे  सत्ताधारियों से संरक्षण प्राप्त निडर खनन माफिया बेखौफ़ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे है।
 
जानकारी यह भी प्राप्त हुई है की उक्त काले कारोबार को बरकरार रखने के लिए प्रति माह सफ़ेद लिफाफे मे गुलाबी नोट महकमे तक पहुचाये जाते है।
 
 
जिसके दम पर बालू के ठेके के साथ मिट्टी का धंधा दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करता दिख रहा है।
 
 
एक एक रवन्ने पर कई कई ट्राली बालू। निकाल कर बेचना एवं ओवर लोड ट्रालियों से उड़ने वाली बालू से राहगीरों को एक्सीडेंट का खतरा साथ ही पूरे पूरे दिन बगैर परमिशन के दिन भर मिट्टी की दुलाई जैसी छोटी मोटी बातों पर सरकारी तंत्र ध्यान नहीं देता।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel